पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आज फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल एवं उपायुक्त ने सयुंक्त रूप से हरी दिखाकर किया।

😊 Please Share This News 😊
|
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आज फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल एवं उपायुक्त ने सयुंक्त रूप से हरी दिखाकर किया।
इस दौड़ में 320 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया एवं समाज में फ़िट्नेस के प्रति जागरूकता तथा व्यायाम को जीवन का अहम हिस्सा बनाने हेतु संदेश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रतिभागी को स्वास्थ्य के प्रति सजग और फ़िट्नेस को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु सभी प्रतिभागियों से आहवान किया है। इंडोर स्टेडीयम से शिबू सोरेन आवास तक के इस दौड़ में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान मुकेश हँसदा तृतीय स्थान रौशन हाँसदा (बालक वर्ग) तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कोमल मरांडी द्वितीय स्थान स्नेहा गोप एवं तृतीय स्थान अमिता मुर्मू ने प्राप्त किया।
संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों का हौंसला आफ़जायी की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिये और हर वर्ग के लोगों को फ़िट्नेस सम्बंधित ऐक्टिविटी ज़रूर करना चाहिये। मौक़े पर खेल संघ के सभी पदाधिकारियों , दुमका खेलकूद संघ के सचिव उमाकांत चौबे, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष वरुण कुमार यादव सहित मनोज कुमार , सुमित मिश्रा, देविधन तुड़ू, सुनील कुमार, दीपशिखा , ज्ञान प्रकाश यादव , तपन गोस्वामी विमल चंद गुहा, निमयचंद झा तथा अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
*#टीम पीआरडी (दुमका)*दुमका से जोशी रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
