बंदरजोड़ी छठ पूजा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह वर्तमान बंदरजोड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष श्री असीम कुमार मंडल के द्वारा किया गया।।

😊 Please Share This News 😊
|
आज दिनांक 30/10/2022 को बंदरजोड़ी छठ पूजा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह वर्तमान बंदरजोड़ी पूजा समिति के अध्यक्ष श्री असीम कुमार मंडल के द्वारा किया गया।।
यह आयोजन उन छठ व्रतियों के सम्मान में किया जो कि 1984 में शुरुवात किए ।।
उस समय भी अपने अनुरूप संसाधन में ही छठ का आयोजन होता रहा जो कि अनवरत अभी चल रहा है ।
इसमें श्रीमति राधिका देवी, श्रीमति प्रतिमा देवी , मोहन हरि, बाटुल दा, अशोक दा, सामू हरि, मुकुल दा, पंकज झा, वाले दा, संजय केसरी , अनिल सिंह, भागवत दा, अजय चालक आदि को सम्मान किया गया ।
इस आयोजन में मनीष कुमार, संजय मंडल, विशाल हरि, अक्षय कुमार, चुन्नू मरांडी, बबलू मंडल, मंगल हरि सौरभ सिन्हा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्टर हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
