बाइक चोरों में मची हड़कंप ओपी प्रभारी दानिश इकबाल ने दबोचा बाइक चोर को

😊 Please Share This News 😊
|
बाइक चोरों में मची हड़कंप ओपी प्रभारी दानिश इकबाल ने दबोचा बाइक चोर को
धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइक को भोजूडीह ओपी पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया कि चोरी गई उक्त बाइक के साथ बलियापुर के रांगामटीय निवासी राहुल हेबर्म पिता कार्तिक हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जो चोरी के बाइक के साथ भोजूडीह ओपी क्षेत्र के गौरीग्राम में किसी दोस्त के यहां आया हुआ था आए दिन बाइक चोरी की घटना जिले में आती रहती है जो विभिन्न विभिन्न जगहों पर चोरी की हुई बाइक खा पाई जाती है भोजूडीह ओ पी के पुलिस ने बाइक चोरों को दबोचा जिससे बाइक चोरों में हड़कंप मच गई

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
