कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा ने किया “चउक-पुरा” प्रतियोगिता।

😊 Please Share This News 😊
|
कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा ने किया “चउक-पुरा” प्रतियोगिता।
आज सहरइ परब के शुभ उपलक्ष्य पर सिलफोड़ पंचायत के मड़प थान में कुड़मालि नेगाचारि विधि से “चउक-पुरा” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुड़मालि भाखि चारि आखड़ा के द्वारा आयोजित इस पारंपरिक प्रतियोगिता में कुल 18 कुंवारी लड़कियों ने भाग लिया जिसमें कदमकुलही की अनिता पुनअरिआर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पडुआ की राखी काडुआर ने द्वितीय स्थान एवं तालगड़िया की बुलु काड़ुआर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य सभी 15 प्रतिभागी बच्चियों को सम्मान राशि और पीला गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडली में शकुन्तला डुँगरिआर, नमिता पुनअरिआर, अनिता पुनअरिआर एवं मिनति केटिआर थी जबकि कार्यक्रम का तालेबर मानगर घलटु काड़ुआर और संचालन कर्ता गुरूपद पुनअरिआर थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुड़मालि भाखि चारि आखड़ा के संयोजक मानगर महादेव डुंगरिआर सिलफोड़ पंचायत के तालेबर मानगर बुलेट डुंगरिआर पंकज काडुआर राजेश पुनोरिआर थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सिलफोड़ पंचायत के मुखिया आदरणीय काजल दास एवं कार्यक्रम के प्रबंधन में शंकर डुंगरिआर, जयनारायण डुंगरिआर, राजेश पुनअरिआर, बुलेट डुंगरिआर, भोला डुंगरिआर, दिपक पुनअरिआर, धनंजय पुनअरिआर, नन्दलाल पुनअरिआर, उमेश डुंगरिआर,केलाश डुंगरिआर, रुपेश डुंगरिआर, मोतिलाल पुनरिआर, परमानन्द केटिआर मनोज काडुआर, राजु काडुआर, उपमुखिया गौतम पुनअरिआर, वार्ड सदस्य दिलिप काडुआर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
रिपोर्ट जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
