सिंदरी शहर में चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी शहर में चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सिंदरी थाना से लगभग 100 मीटर दूरी पर , बगल में सिंदरी एसबीआई शाखा सिंदरी की मुख्य पोस्ट ऑफिस निरंतर वयस्थ रहने वाला जगह रोहराबंध चौराहा पर स्थित हंस जेनरल स्टोर , अमूल ,सुधा के दूध के विक्रेता के यहां दीपावली जैसी रात में टीन को काट कर चोरी को अंजाम दिया गया है इसकी सूचना मालिक मनोज कुमार पंडित के द्वारा सिंदरी चेंबर के सचिव को और सिंदरी थाना की दी। चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में रंगा माटी जयहिंद मोड़ स्थित इंद्रमोहन के दुकान में असबेस्टस तोड़ कर चोरी की गई , डोमघड़ में एक दुकान में चोरी हुई । इंद्र मोहन के दुकान में तो लगातार कुछ महीने के अंतराल में दो बार चोरी हुई है। मोटर साइकिल चोरी होती रहती है । चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है क्यों की पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर चोर चोरी को अंजाम दे रहा है जो पुलिस को चुनौती देती है।
इस चोरी की घटना की सूचना सुबह सिंदरी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज को, वरीय उपाध्यक्ष धनबाद जिला चेंबर और सिंदरी चेंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू के द्वारा दी गई। सिंदरी चेंबर पुलिस के अधिकारियों से मांग करती है कि चोरों को तुरंत पकड़े और चोरी की घटना को रोके ताकि व्यापारी निर्भीक होकर व्यापार करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
