सिंदरी,7 अक्टूबर -: नगर निगम सिंदरी अंचल के वार्ड -55 के रंगामाटी जय माता दी मंदिर के पिछे एफसीआई सिंदरी के

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी,7 अक्टूबर -: नगर निगम सिंदरी अंचल के वार्ड -55 के रंगामाटी जय माता दी मंदिर के पिछे एफसीआई सिंदरी के आर एम फोर कालोनी क्वार्टर संख्या 563/64 निवासी सह सेल चास नाला कोलियरी कर्मी लाल बाबू प्रसाद के बंद क्वार्टर में शुक्रवार को फांसी पर लटके एक युवक को लोगों ने देखा।
घटना कि सुचना पाकर बलियापुर थाना पुलिस पहुंची।
बलियापुर थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लाश का फोटोग्राफी कर पूरी जानकारी ली जायेगी क्योंकि घर का दरवाज़ा भी बंद है।
मृतक के परिजन गंव से आने के बाद शनिवार को आगे की कार्रवाई की जायेगी।
मोहल्ले के लोगो ने कहा कि लाल बाबू प्रसाद सपरिवार आपने पेतृक गंव बिहार के गोपाल गंज गये गए हुए हैं। उनका पुत्र जितेंद्र कुमार उर्म लगभग 30 वर्ष घर में अकेला था। आज उक्त क्वार्टर से दुर्गन्ध आ रहा था तो चहारदिवारी से झाकर देखा गया एवं खिड़की खुली होने के कारण देखा गया की एक युवक रस्सी से फंदा लगा कर लटका हुआ है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो तीन दिन पहले की घटना होगी।
( फोटो )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
