आज मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरपोखर के द्वारा

😊 Please Share This News 😊
|
आज मदर टेरेसा उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरपोखर के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग आठ से लेकर वर्ग 10 तक के सभी विद्यार्थियो ने भाग लिया । कार्यशाला में मलेरिया बिभाग के डॉक्टर दिलीप कुमार covid-19 का फुलफोर्म बताते हुए विधायर्थियो को बताया कि शरीर मे किसी भी कारण से उत्पन्न बिकार को बीमारी कहते है। यह दो तरह के होते है एक संचारी और दूसरा गैर संचारी । वह बीमारी जो एक बीमार ब्यक्ति से स्वास्थ्य ब्यक्ति में हवा, पानी, भोजन ,शारीरिक स्पर्श और वेक्टर से फैलता है वो संचारी रोग कहलाता है और कोरोना एक संचारी रोग था जो हवा के माध्यम से फैलता है इसलिए देश मे लॉक डाउन लगाना पड़ा था । 2019 से लेकर 2021 के अगस्त तक स्टेशन में कोरोना मरीजो के जांच में पता चला है कि कोरोना भी दो तरह के होते है एक सिम्प्टोमैटिक जिसमे बीमारियों के लक्षण दिखाई देता था जैसे सर्दी खांसी बुखार गले मे खरास और मुह का स्वाद खराब हो जाना और दूसरा था ए-सिम्प्टोमैटिक जिसमे कोई लक्षण ही दिखाई नही देता था । जिसमे कोई लक्षण दिखाई नही पड़ता है वही मरीज हमारे घर ,मुहल्ले समाज मे कोरोना तेजी से फैलाने में सक्षम थे और आज भी है । चुकी वैसे मरीजो में कोरोना का कोई लक्षण नही दिखता है जिसके कारण उनको पकड़ना बहोत ही मुश्किल है । इसलिए 12 वर्ष से ऊपर के सभी ब्यक्ति को वैक्सीनशन करवाना जरूरी है ताकि आपके घर मुहल्ले और समाज मे मौजूद ए-सिम्प्टोमैटिक कोरोना के मरीज ठीक हो जाये और आपका घर मुहल्ला और समाज कोरोना मुक्त हो जाये । साथ ही डॉक्टर दिलीप कुमार और डॉक्टर बरुन कुमार के द्वारा द्वारा जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आंखों से संबंधित बीमारियो एवम वेक्टरजनित रोगों के बारे में भी बिस्तृत जानकारी और उन बीमारियों से बचाव एवम उसके इलाज के बारे में बताया । कार्यशाला के बाद बच्चों के बीच मे क्विज किया गया जिसमें सही जबाब देने वालो को पुरस्कृत किया गया है । जिसमे प्रथम …द्वितीय …..तृतीय ….को और 5 को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक सहित प्रधानाध्यपक का सहयोग अनुकरणीय था ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
