दुमका जिला के रानीश्वर प्रखंड पंचायत वृंदावन ग्राम कुसुम घटा के रहने वाले निहारी बाबरी पति सुमोद बाबरी ग्राम कुसुम घटा थाना टोंगरा के द्वारा 14

😊 Please Share This News 😊
|
दुमका जिला के रानीश्वर प्रखंड पंचायत वृंदावन ग्राम कुसुम घटा के रहने वाले निहारी बाबरी पति सुमोद बाबरी ग्राम कुसुम घटा थाना टोंगरा के द्वारा 14 सितंबर 2022 को लिखित आवेदन दिया था संजय मंडल एवं मनोज मंडल पिता दारा सिंह मंडल ग्राम वृंदावनी के द्वारा मेरे पति सुमोद बाबरी को काम पर नाम पर चुनने लेकर गया है मगर 2 महीना हो गया मेरे पति के द्वारा एवं दोनों भाइयों को द्वारा मुझे कोई खबर ना किसी प्रकार का सहयोग किया जा रहा है निहारी बावरी के द्वारा लिखित आवेदन में दोनों के भाइयों के विरुद्ध यह भी दिया है कि मुझे लगता है मेरे पति सुमोद बाबरी के साथ कुछ कर तो नहीं दिया है थाना प्रभारी डोंगरा को लिखित आवेदन मिलने के उपरांत संजय मंडल पिता दारा सिंह मंडल को गिरफ्तार कर धारा 364 धारा 370 34 के तहत जेल भेज दिया गया जबकि 14 सितंबर 2022 को लिखित आवेदन के उपरांत वेदर छानबीन के बगैर उसी दिन धारा 364 370 34 के तहत संजय मंडल को जेल भेज दिया गया जबकि दिनांक 19 सितंबर 2022 को सुमोद बाबरी ग्राम कुसुम घटा थाना टोंगरा थाना निवासी अपने घर चले आते हैं उनसे पूछे जाने पर कहा जा रहा है कि मुझे लेकर गया था मगर मैं रांची रेलवे स्टेशन पर छूट गया था मैं इधर उधर मानसा के खाना खाया है उसके उपरांत 2 महीना देवघर होटल में कार्य किया देवघर में जिस होटल में कार्य किया चार्ज करने के बाद मुझे जो रुपया पैसा मिला लेकर आज मैं अपने घर को चले आया है उन सुमोद बाबरी से पूछे जाने पर कहा कि मेरे पास मेरे घर का कोई नंबर नहीं था और ना ही मेरे पास रुपया पैसा था जो अपने घर को चले आऊंगा आज मैं 19 सितंबर 2022 को मैं अपने घर चले आया है कल सुबह जाकर थाना एवं दुमका कोर्ट में जो संजय मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मेरे पत्नी के लिखित आवेदन पर मैं अपना आवेदन वापस लेने का कार्य करूंगा दुमका से जोशी न्यूज़ रिपोर्ट हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
