*चासनाला न्यू मोती नगर के ग्रामीणों को प्रबंधन के द्वारा बार-बार वादाखिलाफी कर नियोजन नहीं देने के खिलाफ ग्रामीण हुए उग्र जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के नेतृत्व में किया कांटा घर को तीन दिनो से जाम*

😊 Please Share This News 😊
|
*चासनाला न्यू मोती नगर के ग्रामीणों को प्रबंधन के द्वारा बार-बार वादाखिलाफी कर नियोजन नहीं देने के खिलाफ ग्रामीण हुए उग्र जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के नेतृत्व में किया कांटा घर को तीन दिनो से जाम*
झरिया:जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के नमीता देवी के नेतृत्व में न्यू मोती नगर के लगभग 45 बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर चासनाला सेल के कांटा घर के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि 2018 में संघ के साथ एक समझौता हुआ था जिसमें प्रबंधन के द्वारा अस्वस्थ किया गया था कि लगभग 50 मजदूरों को फेज वाई फेज बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उस वक्त तत्काल में पांच लोगों को रोजगार दिया गया और कहा गया की बारी बारी से 45 लोगों को भी रोजगार दिया जाएगा लेकिन आज लगभग 4 वर्ष होने को आया है अभी तक प्रबंधक झूठा आश्वासन दे रहा है टालमटोल की नीति अपनाए हुए हैं और हम ग्रामीण मजदूरों को ठगने का काम कर रहा है जिसके विरोध में आज हम लोगों ने चक्का जाम किया है अगर हमारी मांग तत्काल पूरा नहीं किया जाता है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। नमिता देवी ने बताया कि प्रबन्धन के साथ वार्ता विफल रहा । जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी चक्का जाम रहेगा। वही अजय बावरी ने प्रबन्धन को दलित विरोधी बताया और मोतीनगर के दलितों को रोजगार नही दिया जा रहा हैं।
नमीता देवी
अजय कुमार वाउरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
