बिजली रोजगार विस्थापित नहीं देंगे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा करेंगे जोरदार आंदोलन

😊 Please Share This News 😊
|
बिजली रोजगार विस्थापित नहीं देंगे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा करेंगे जोरदार आंदोलन
सिन्दरी:-सोमवार को देरशाम टासरा हाई स्कूल में झामुमो के कमिटी ने वार्ड 53 के झामुमो अध्यक्ष मिहिर मंडल के अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक का संचालन झामुमो जिला सह सचिव गोवर्धन मंडल ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुखलाल मराण्डी उपस्थित थे
मुख्य अतिथि ने कहा कि सेल के दौरा चलाए जा रहे टासरा प्रोजेक्ट में रोजगार, विस्थापन ,बिजली ,पानी ,के व्यवस्था करे अन्यथा सेल के विरोध में आगामी 15 दिन बाद झामुमो के बैनर तले विस्थापित लोग आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।
मोके पर ,फागु प्रमाणिक,गोवर्धन मंडल,राजकुमार बाउरी, मनोज रजक,परितोष मंडल, विनोद सिंह,मोहन सिंह, बीरू मंडल,डब्ब्ल्यू मालिक,सहदेव मंडल,झोपा मंडल,संजय मंडल,गोरांगो गोस्वामी, संजय पासवान ,माणिक मंडल,साधन मंडल,मनोज दास ,अकास महतो,संजय महतो,राजा रवानी ,महावीर प्रसाद,आदि लोग उपस्थित थे। यह सभी लोगों ने कहा प्रोजेक्ट में जो है मैनेजमेंट अपने मनमर्जी तरीका से काम कर रही है उनको हम लोग मनमर्जी तरीके से काम करने नहीं देंगे घर क्रेक हो जाता है उनका भी सुनने वाला कोई नहीं है नहीं तो उनका मुआवजा दिया जाता है सारा सारी इन लोगों ने या का जनता के साथ अन्याय कर रहे हैं.
और यह भी कहा जो जमीन अभी तक सेल ने नहीं लिया है वह जमीन भी कोर के हमारा खराब कर दे रहे हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
