अभी हाल ही में लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चास हरि मंदिर बांध धार

😊 Please Share This News 😊
|
अभी हाल ही में लोहरदगा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चास हरि मंदिर बांध धार रोड निवासी “साधना कुमारी (बाउरी)” ने कांस्य पदक हासिल कर चास बोकारो का नाम गौरवान्वित किया, बताते चलें कि वह लगभग 10 साल की उम्र से ताइकांडो एवं कराटे की होनहार खिलाड़ी है जिस में अनेकों सम्मान पत्र एवं पदक हासिल किया है,उसके पिता श्री सपन बाउरी के देहांत उपरांत घर की स्थिति दयनीय होने के कारण बहुत सारी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाती है,उसकी माता “श्रीमती प्रमिला देवी” एक निजी विद्यालय में काम करती हैं उसी पैसे से घर भी चलाती है और अपनी बेटी को खेलने के लिए आर्थिक मदद और प्रोत्साहित करती है,वह चार बहनें हैं जीवीके का एक ही साधन है मैं आज जब स्वयं मिला तो उस लड़की में एक अलग ही जुनून खेल के प्रति देखा,वह बोलते बोलते भावुक हो गई की सर मैं पैसे के कारण अभी हाल ही में नेपाल मे आयोजित होने वाले खेल मे नहीं जा पा रही हूं,मैं माननीय विधायक बोकारो,चंदनक्यारी, माननीय सांसद महोदय,जिला प्रशासन, चास बोकारो के समाजसेवियों,विभिन्न संगठनों से अनुरोध है कि आर्थिक रूप से मदद किया जाए ताकि यह चास की बेटी चास,बोकारो, झारखंड एवं देश का नाम रोशन करें, साथ ही साथ खेल मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूंगा कि वह बहुत कमजोर परिवार से है उसको सरकारी अनुदान मिले और सरकार के तरफ से ऐसे कमजोर परिवार वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दिया जाए,मदद मिलने से वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल में जाने की असीम संभावनाएं झलक रही है,आज “झारखंड सांस्कृतिक मंच” के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम कुमार महतो ने अंग वस्त्र एवं पुष्प-कुछ देकर होनहार बच्ची को सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया और यह स्पष्ट किया की उपायुक्त महोदय के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री को आपकी आर्थिक सहायता के लिए मांग पत्र अवश्य दूंगा, मेरे साथ डॉ• दुलाल हालदार, करमचंद गोप, गोपाल साह मौजूद रहे
रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
