चन्दनकियारी क्षेत्र में बिजली कि बढ़ते लचर व्यवस्था के खिलाफ झारखण्ड इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर

😊 Please Share This News 😊
|
चन्दनकियारी क्षेत्र में बिजली कि बढ़ते लचर व्यवस्था के खिलाफ झारखण्ड इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर एसोसिएसन चन्दनकियारी प्रखण्ड कमिटी कि और से विद्युत सब स्टेशन चन्दनकियारी के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर सहायक विद्युत अभियंता को पाँच सूत्री माँगो को लेकर माँग पत्र गीता शर्मा , नुनी़वाला देवी , अनिता देवी , अनन्त लाल मरांडी , राजु रजवार ने संयुक्त रुप में सौपें। अध्यक्षता धुर्जटी घोष व संचालन जगन्नाथ रजवार ने किया। मौके पर कुमुद महतो , भरत राय , राम लाल महतो , राजु रजवार , गोपाल महतो , लखण महतो , गीता शर्मा , नुनिवाला देवी , अनिता देवी , सुमित्रि देवी , अनिल बाउरी , अनन्त लाल मरांडी , उत्तम राय , अर्जुन रजवार , पटल चन्द्र महतो , सुधीर महतो , हाकिमुद्दीन अंसारी , विन्देश्वर महतो , मनिन्द्र नाथ महतो , जगदीश गोप , काली पद हॉसदा , इन्द्रजीत महतो , तारा पद महतो , शिव पूजन महतो , शिबु राय , दिलीप औझा , पुष्पा देवी , नागेश्वर मोदी , अशोक हेम्ब्रम , कमल प्रसाद महतो , निरंजन महतो , आर्यान कुमार महतो , ज्योतिलाल महतो आदी सैंकड़ो शामिल हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
