पाकुड़ जिले के अमलापाड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास में अब तक लहरा रही

😊 Please Share This News 😊
|
पाकुड़ जिले के अमलापाड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास में अब तक लहरा रही है तिरंगा झंडा जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था अमृत उत्सव के तहत तिरंगा झंडा हर घर में पढ़ाया जाएगा 13 अगस्त को सुबह सुबह सूर्य उदय होने के बाद और 15 अगस्त सूर्य अस्त होने से पहले झंडा को उतार के अच्छी तरह रख लेना है आज यह देखा जा रहा है कि कानून को पाने वाला व्यक्ति कानून को तोड़ रहे हैं जिन के आदेश को पूरे प्रखंड को मानना है आज वही वही आदेश पदाधिकारी यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलापाड़ा केंद्र गृह मंत्रालय के सारे नियम कानून को ताक पर रखकर इस तरह अपने सरकारी आवास में राष्ट्रीय ध्वज पर आ रहे हैं मानो तो जैसे लग रहा है यह देश के राष्ट्रीय ध्वज नहीं है किसी राजनीतिक दल का झंडा है यह झंडा देखकर साफ पता चलता है की आदेशपाल ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को वह चैलेंज कर रहे हैं ऐसा ही नहीं अमलापाड़ा बाजार में सभी जगह पर अब तक भी तिरंगा झंडा लाया जा रहा है जब कानून का आदेश देने वाला ही कानून तोड़ सकता है तो आम जनता क्यों ना तोड़ सकता है अब यह देखना है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलापाड़ा नींद कब टूटता है पूर्व में भी अमरापुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय के कार्यालय में ही अपना जन्मदिन मनाए थे इससे यह पता चलता है कि हमारा पड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जब राष्ट्रीय ध्वज से डर नहीं है तो क्या किसी करेंगे अब देखते हैं कि जिला के वरीय पदाधिकारी इसमें क्या एक्शन लेते हैं दुमका से जोशी न्यूज़ संवाददाता हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
