चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक अमर बाउरी के मौजूदगी में प्रखंड व अंचल

😊 Please Share This News 😊
|
चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक अमर बाउरी के मौजूदगी में प्रखंड व अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। जहां ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष ही अंचलाधिकारी पर रैयतों के जमीन संबंधी कार्यों व विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार प्रमाणपत्र निर्गत करने में लापरवाही के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। जहां सीओ रामा रविदास पर ग्रामीणों द्वारा जमीन के दाखिल-खारिज,आनलाइन त्रुटि-सुधार व प्रमाणपत्र निर्गत करने मे आनाकानी व वेवजह रद्द किए जाने का आरोप लगाया गया। कहा कि दूर दराज से अपने जमीन संबंधी व अन्य कार्यों के लिए अंचल कार्यालय पहुंचानेवाले ग्रामीणों को महीनों तक वेवजह दौड़ाकर भी कार्यों का निष्पादन नही होता। वहीं भाजपा के बरमसिया मंडल अध्यक्ष प्रदीप माजी ने प्रखंड स्थित मयूरडुभी मौजा स्थित खाता संख्या 145 में कुल 52 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें अंचल कार्यालय के मिलीभगत से घेराव किए जाने का मामला उठाया। जिसपर विधायक ने अंचलाधिकारी को तत्काल कार्यवाई का निर्देश दिया। दूसरी ओर महिला समूह के सदस्यों ने जेएसएलपीएस संचालक पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए गैरकानूनी तरीके से एसबीआई चंदनकियारी के बैंकसखी को हटाने के विरोध में हंगामा किया। मौके पर प्रमुख निबारण सिंह चौधरी,बीडीओ अजय वर्मा,सीओ रामा रविदास,सीआई सहदेव दास,राजस्वकर्मी संजय पांडेय, रविंद्र महथा,प्रेम कुमार,विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
