भौरा। भौरा हाई स्कूल के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ युवकों ने एक ट्रक चालक व

😊 Please Share This News 😊
|
भौरा। भौरा हाई स्कूल के समीप गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ युवकों ने एक ट्रक चालक व खलासी के साथ जमकर मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह चालकों को युवकों के चंगुल से छुड़ाकर चांदसी क्लिनिक में भर्ती करवाया। सूचना पा कर भौरा ओपी के सअनि धर्मनाथ सिंह,रणधीर कुमार व जोड़ापोखर बस्ती से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये चासनाला सीएचसी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को थाना ले आयी है, घटना में खलासी राकेश कुमार महतो का सिर पर कई जगह चोट आयी है। उसे सात टांके लगे है। जबकि चालक संदीप कुमार महतो का गंजी फाड़ कर लात घूसों से पीटा गया। दोनों रिश्ते में भाई है। चालक संदीप ने बताया कि वह पुरुलिया के रघुनाथपुर में कोयला अनलोड कर अपने घर जोड़ापोखर शोख़कुली जा रहा था। भौरा हाई स्कूल के समीप टियूशन से बड़ी संख्या में विद्यार्थी सड़क के आसपास आ गया। वह हॉर्न बजाते हुए ट्रक को धीमी गति से ले जा रहा था। तभी नशे में धुत्त 8 से 10 की संख्या में युवक गाड़ी की गेट के पास आकर गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया,तो भाई राकेश को ईट व पत्थरों से बेरहमी से पीटने लगा। गाड़ी से नीचे उतर कर वे भाई को बचाने गया,तो वे लोग मुझ पर टूट पड़े। मामले को लेकर कर पुलिस अभी छानबीन कर रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
