लोयाबाद वासुदेवपुर कोल डंप के असंगठित मजदूर शंकर केसरी गुटके मजदूरों ने एकड़ा झारखंड मोड़ के पास बैठक की बैठक की अध्यक्षता शंकर केसरी व

😊 Please Share This News 😊
|
लोयाबाद वासुदेवपुर कोल डंप के असंगठित मजदूर शंकर केसरी गुटके मजदूरों ने एकड़ा झारखंड मोड़ के पास बैठक की बैठक की अध्यक्षता शंकर केसरी व संचालन गुड्डू रवानी ने किया मौके पर मजदूरों ने एक स्वर में कहा की मजदूरों को पैसा सीधे उनके अकाउंट में मिले जिससे उनकी आइडेंटी बनेगी वह यहां के मजदूर हैं
फिर से रंगदारी सरदारी व्यवस्था के खिलाफ मजदूरों ने कहा कि फर्जी सरदारी और जिस सरदार के नाम पर पैसा मिल रहा है आज के दिन वह सरदार कहां है यहां के रंगदारी सरदारी व्यवस्था का मजदूर फिर शिकार हो रहा है मजदूरों का पैसा लूटा जा रहा है
इसकी शिकायत 2 दिन पहले लोयाबाद थाना भी पहुंचा था वही मजदूरों ने घोषणा की कि आने वाले मंगलवार यानी 13 सितंबर को मजदूर अधिकार मार्च निकालेंगे
वही ठेकेदार ट्रांसपोर्टअर से अपील की कि जो वादा आपने मजदूरों से किया था कि मजदूरों को उसकी मजदूरी सीधी दी जाएगी प्रशासन इस व्यवस्था को कायम कराने का काम करें और उन्हें ₹400 प्रति टन मजदूरी दिलाएं
बैठक में मंटू महतो, दुर्गा रविदास,सूरज पासवान, सुनैना पासवान, रविन्द्र पासवान,बिनोद पासवान, बेबी देवी,झुन्नी देवी,मदन मल्लाह,भुरा मल्लाह, सुदामा रविदास,प्रमीला देवी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
