चंदनकियारी के चास रोड़ अवस्थित नीलम बजाज 100 रूम पर पल्सर n160 का लांच बाघमारा

😊 Please Share This News 😊
|
चंदनकियारी के चास रोड़ अवस्थित नीलम बजाज 100 रूम पर पल्सर n160 का लांच बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के हाथों लांच हुआ। एक सीमित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ढुल्लू महतो ने पल्सर एन 160 बाइक का लांच किए। इससे पहले विधायक ढुल्लू महतो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने नीलम बजाज की सराहना करते हुए कहें कि नीलम बजाज चंदनकियारी का सबसे विश्वसनीयता 100 रूम है यहां पर पल्सर Rs 200, पल्सर
220, पल्सर एवेंजर 220 क्रूज के साथ अन्य सभी प्रकार की पल्सर बाइक का मडलिंग उपलब्ध है। सबसे रोचक बातें पल्सर बाइक की सवारी की शौक रखने वाले ग्राहकों को चंदनकियारी जैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मिल पा रहा है। वोही दूसरी ओर प्रोपाइटर संजय रजक ने बताया पल्सर एन 160 बाइक लॉन्चिग से पहले ही 20 गाडियों का बुकिंग हो चुका है अगर कोई बाइक खरीदने के इच्छुक हैं तो हमारे प्रतिष्ठान पर आकर संपर्क कर सकते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
