5 सितंबर, सिंदरी भारत की जनवादी नौजवान सभा

😊 Please Share This News 😊
|
5 सितंबर, सिंदरी
भारत की जनवादी नौजवान सभा (डी0वाई0एफ0आई0) एवं जनवादी महिला समिति सिंदरी शाखा कमेटी की ओर से गौशाला बाजार कार्यालय में पत्रकार , लेखिका गौरी लंकेश की पांचवी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अ’र्पित की गई।
डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष विश्वजीत महतो प्रदेश ने कहा कि गौरी लंकेश कन्नड़ भाषा की क्रांतिकारी, निर्भीक पत्रकार एवं जनवादी लेखिका थी । बेंगलुरु से प्रकाशित कन्नड़ सप्ताहिक पत्रिका “लंकेश” में संपादिका के रूप में कार्यरत थी । वह सत्ता विरोधी स्वर का प्रतिनिधित्व करती थी। वे सरकार एवं व्यवस्था से पीड़ित लोगों की पीड़ा को अपनी पत्रिका में स्वर देती थी। आम जनता को अंधविश्वास के खिलाफ शिक्षित करती थी , इसी कारण उनकी हत्या दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों ने 5 सितंबर 2017 को कर दी ।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीवाईएफआई सिंदरी शाखा सचिव अनिल शर्मा ने कहा कि गौरी लंकेश की शहादत बेकार नहीं जाएगी । सभा की अध्यक्षता राम लायक राम ने की तथा डीवाईएफआई के पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद, किसान सभा के आनन्द मंडल, जनवादी महिला समिति के रीना कुमारी, नंदिनी शर्मा, आदिति शर्मा सीता देवी ,हर्ष शर्मा ,अलीशा, दीपक बनर्जी ,मन्नू गिरी, शिबु राय, राम प्रसाद मंडल, ने भी गौरी लंकेश के फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
