ताज बाबा राइन का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज*

😊 Please Share This News 😊
|
*ताज बाबा राइन का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज*
*मेहजर अब्बास*
*डिस्ट्रिक्ट हेड बाराबंकी*
*जोशी न्यूज़ उत्तर प्रदेश*
चेयरमैन पद के प्रत्याशी ताज बाबा राइन ने आज शाम को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जिसमें उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ शहर में निकल कर लोगों से मुलाकात की इस मौके पर *हाजी मूईद साहब से खास मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया* वही मूईद साहब ने ढेरों शुभकामनाएं देकर उनको भावी चेयरमैन बनने के लिए दुआ दी l इस मौके पर सभासद मोहम्मद नईम, *बुनकर मोमिन अंसार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी* ,बुनकर मोमिन अंसार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नूरउलहुदा अंसारी आदि लोग मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
