श्री राम मंदिर डीगबाडीह में विश्व सनातन मंच की बैठक संपन्न हुई, बैंगलोर से आए दंपती ने तमिल भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ किया

😊 Please Share This News 😊
|
श्री राम मंदिर डीगबाडीह में विश्व सनातन मंच की बैठक संपन्न हुई, बैंगलोर से आए दंपती ने तमिल भाषा में हनुमान चालीसा का पाठ किया
डिगवाडीह श्री राम मंदिर में सभी सनातनी एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ किए बताते चलें की विश्व सनातन मंच द्वारा तय किए गए समय 12:00 बजे को निश्चित किया गया कि सभी सनातनी समीप के मंदिर में पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ और श्री राम वंदना करेंगे उसी उद्देश्य के साथ श्री राम मंदिर डीगबाडीह में बैठक संपन्न हुई और हनुमान चालिसा का पाठ किया गया।आपको बता दे की इस बार सीआईएमएफआर में कार्यरत सीनियर साइंटिस्ट के परिजन बैंगलोर से आए दंपती सतनारायण राव और सरस्वती राव ने हो रहे चालिसा सुनकर मन्दिर प्रांगन आए और तमिल भाषा में हनुमान चालिसा का पाठ किया ।बैठक में झरिया विधानसभा क्षेत्रों से अनेकों सनातनी शामिल हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
