भोजूडीह रेलवे इंस्टिट्यूट में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉप एसोसिएशन साउथईस्टर्न आद्रा मंडल का 22वा

😊 Please Share This News 😊
|
22 वा आद्रा मंडल और 21वा भोजूडीह शाखा द्धिवार्षिक अधिवेशन
भोजूडीह रेलवे इंस्टिट्यूट में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉप एसोसिएशन साउथईस्टर्न आद्रा मंडल का 22वा द्विवार्षिक महा अधिवेशन बीजीएम का आर के मुखर्जी नगर बीटी माझी मंच भोजूडीह में झंडा तोलन के साथ एवं शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया इस सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ माननीय पूर्व सांसद महोदय बासुदेव आचार्य ने किया और कहा कि रेलवे की वर्तमान व्यवस्था का निजीकरण नेगमीकरण रेलवे की संरक्षण की अनदेखी के साथ-साथ लोको रनिंग स्टाफ के ऊपर काम के घंटों का बोझ बढ़ने अन्यथा वेतन कटौती पर चिंता किया
Ailrsa के केंद्रीय महासचिव एमएन प्रसाद कहां की रेलवे के निजी करण के खिलाफ लोको रनिंग स्टॉप का शोषण दमन वेतन कटौती और सुविधा में कटौती के खिलाफ ना चाहते हुए अब हड़ताल पर जाने की मजबूरी हो गई है क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से हमारे संगठन की बात नहीं सुनी जा रही है दक्षिण पूर्व रेलवे के जोनल महासचिव एसपी सिंह एवं महासचिव एक केएल राउत केंद्रीय नेता गौतम गोस्वामी, रूपेश कुमार, पंकज कुमार, आरएन सिंह, सीएम कुमार, आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया इस बीजीएम मैं धनबाद , रांची, आद्रा, आसनसोल मंडल सहित 3 जोनल रेलवे के लगभग 600 प्रतिनिधियों ने भाग लिया सैकड़ों की संख्या में लोको रनिंग स्टाफ के परिवार की महिला और बच्चों ने भाग लिया
बाइट एसपी सिंह दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल महासचिव
- रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
