सूचना भवन दुमका. जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका

😊 Please Share This News 😊
|
*सूचना भवन दुमका*
*जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका*
*===========================*
*दिनांक- 26 अगस्त 2022*
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-*
*===========================*
उपायुक्त के निदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज-2 के तहत घासीपुर पंचायत के सगरभंगा गाँव में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर एवं गठित टीम द्वारा सर्वे किया गया । सगरभंगा गाँव में कुल 180 परिवार रहते है । गाँव में जल स्रोत के रूप में 22 चापाकल और 02 जलमीनार उपलब्ध है । चापाकलों के पास 14 सोकपीट बनाया गया है। शेष चापाकलों के नजदीक सोकपीट बनाया जायेगा । लगभग सभी घरों में शौचालय उपलब्ध है, लोगों को शौचालय का उपयोग करने हेतु भी जागरूक किया गया। फेज-2 के तहत चयनित गाँवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जाना है, ताकि कही पर भी जल जमाव जैसी स्थिति न हो। इसके लिए सर्वे कर आवश्यक नाडेप टेंक, सोकपीट, कम्पोस्टपीट आदि की व्यवस्था किया जाना है। विदित हो कि सदर प्रखण्ड अन्तर्गत कुल 72 गाँवों का चयन किया गया हैं जहाँ प्रखण्ड स्तर पर गठित टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है ।
सर्वे टीम में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंयसेवक के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे ।
*==========================*
*जिला कंट्रोल रूम – 06434-295042,9508250080, 9934414404*
*————————————————–*
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075*
*==========================*
*#टीम पीआरडी (दुमका)*
दुमका से हेमंत स्वर्णकार की रिपोर्ट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
