सिंदरी के गौशाला थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ पर डीजल टैंकर संख्या जेएच 10 बी क्यू 0496 ने जे

😊 Please Share This News 😊
|
झरिया: सिंदरी के गौशाला थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ पर डीजल टैंकर संख्या जेएच 10 बी क्यू 0496 ने जे एच 09ए ए 8795 को पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिस दौरान मोटरसाइकिल पे सवार युवक जमीन पे गिर गया। गिरने के क्रम में युवक को काफी गंभीर चोट आई है। जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से युवक को स्थानीय चासनाला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। स्थानीय सुमित सिंह ने बताया कि डीजल टैंकर का चालक शराब के नशे में धुत था। चासनाला मोड़ से ही लोगो को टक्कर मारते हुए आ रहा था। युवक बोकारो जिला का रहने वाला है। युवक का नाम विकास कुमार है जो हर्ल कंपनी में काम कर के घर जा रहा था। सुमित सिंह ने बताया कि अगर डीजल टैंकर अगर पलट जाता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकता था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
