सिंदरी में गणेश पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू सिंदरी:सिंदरी के वार्ड 55 स्थित रांगामाटी टीओपी

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी में गणेश पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू
सिंदरी:सिंदरी के वार्ड 55 स्थित रांगामाटी टीओपी मैदान में होने वाले गणेश पूजा मेला को लेकर पूजा पांडाल निर्माण कार्य सोमवार को प्रारम्भ किया गया। पण्डित बंशीधर मिश्रा ने भूमि पूजन कराया तदोपरांत झारखंड गणेश पूजा मेला समिति के संस्थापक अश्विनी मिश्रा उर्फ मिंटू मिश्रा ने पंडाल के लिए बांस गाड़ा। पंडाल निर्माण करने वाले पश्चिम बंगाल नदिया ज़िला के बेथुआ डोहरी गांव निवासी मुख्य मिस्त्री दिनेश विश्वास ने अपने बीस कामगारों के साथ पंडाल निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मौके पर संस्थाप्क अश्विनी मिश्रा, महासचिव खखन पांडेय, रांगा दूबे, गुंजन सिंह, संजय सिंह, मो हकीम, जितेन्द्र, परमानंद झा, महेन्द्र प्रसाद, मनोज सिंह, टुन्नी सिंह, सोनू सिंह आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
