सिंदरी गौशाला ओपी अंतर्गत सिंदरी झरिया मुख्य सडक मार्ग के कांड्रा बाजार हटिया मोड पर सिंदरी की

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी गौशाला ओपी अंतर्गत सिंदरी झरिया मुख्य सडक मार्ग के कांड्रा बाजार हटिया मोड पर सिंदरी की ओर रही एक चार पहिया सुईप कार जे एच 10 बी वाई 0373 ने एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया,जिससे मोटरसाइकिल चालक गिर गया ओर उनका बाया पाव टुट गया। स्थानीय लोगो एवंं गौशाला ओपी पुलिस के सहियोग से मोटरसाइकिल चालक घयल अर्जुन महतो को सीएचसी चासनाला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें धनबाद रेपर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है उपर कांड्रा कोलबोड कालोनी तीनघरीया चुकडी पाडा निवासी सह सेल चासनाला कर्मी अर्जुन महतो कांड्रा बाजार हटिया मोड से आपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जाने के लिए उक्त मोड पर मुड रहे थे। तब ही सिंदरी की ओर से आ रही सुईप कार ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चालक वह घायल होकर सडक पर गिर पडा ओर उनका पेर टुट गया।
गौशाला ओ पी पुलिस ने कार को आपने कब्जे लेगकर गौशाला ओपी ले गया। उक्त कार के चालक मो.अमन ने बताया कि में डिगवाडीह का रहने वाला हूँ धनबाद कोयला भवन गया था सडक जाम के कारन धनबाद से बलियापुर होते आपने घर डिगवाडीह जा था तब ही एक एक उक्त मोटरसाइकिल सवार मोड पर एक एक आ गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
