कुलदीप दिवाकर की खास रिपोर्ट औरैया जनपद के ग्राम जसवंतपुर औरैया विकासखंड औरैया मैं

😊 Please Share This News 😊
|
कुलदीप दिवाकर की खास रिपोर्ट औरैया जनपद के ग्राम जसवंतपुर औरैया विकासखंड औरैया मैं
एक स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है जहां की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वहां डॉक्टर लोग बैठता ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार का यह भी एक रूप देखने को मिला सरकार द्वारा कितनी ढिलाई बरती जा रही है गांव के लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जिस योजना के तहत यह केंद्र खोला गया था वह सिर्फ एक खोखला नमूना साबित हुआ जोशी न्यूज़ की टीम ने जब वहां का जायजा लिया तो खिड़की दरवाजे टूटे मिले और वहां की व्यवस्था बिल्कुल अस्त व्यस्त स्थिति में है डॉक्टर शायद ही महीने में एक या दो बार आता होगा वह भी कोई निश्चित टाइम नहीं है कब आया और कब चला गया लोगों को पता ही नहीं चलता मैं अशोक त्यागी जिला संवाददाता जोशी न्यूज़ औरैया उत्तर प्रदेश
मी 6395865784

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
