गौशाला ओपी क्षेत्र के पुराना फांडी के पास झरिया सिंदरी सड़क पर बीआईटी सिंदरी परिसर स्थित सुपर फास्फेट कालोनी निवासी शशि रंजन कुमार की पत्नी तनुजा देवी से नकाबपोश बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर गले का सोने का चैन छिनतई कर रफ्फूचक्कर हो गया।

😊 Please Share This News 😊
|
गौशाला ओपी क्षेत्र के पुराना फांडी के पास झरिया सिंदरी सड़क पर बीआईटी सिंदरी परिसर स्थित सुपर फास्फेट कालोनी निवासी शशि रंजन कुमार की पत्नी तनुजा देवी से नकाबपोश बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर गले का सोने का चैन छिनतई कर रफ्फूचक्कर हो गया।
काला रंग के बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश सवार थे। महिला से चैन छिनतई करने के बाद झरिया की और तेजी से भाग निकला। पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी गौशाला ओपी पुलिस को दिया। महिला ने बताया कि नुतनडीह बस्ती स्थित सरकार राशन दूकान में राशन लेने जा रही थी। इसी बीच पुराना फांडी के पास सिंदरी की और से नकाबपोश बदमाश काले रंग की बाइक पर अचानक आया और गले से झपट्टा मारकर चैन छिनकर भाग निकाला। घटना की सूचना पाते ही पुलिस रेस हो गई। ओ पी प्रभारी विकास कुमार महतो ने पाथरडीह, जोड़ापोखर, भौरा, एवं झरिया थाना को घटना से अवगत करवाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बदमाशों को पीछा किया गया। किंतु पता नही चल पाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
