निमाई कालिंदी का निधन समाज का अपूरणीय क्षति है– आशा देवी

😊 Please Share This News 😊
|
निमाई कालिंदी का निधन समाज का अपूरणीय क्षति है– आशा देवी
बलियापुर : आज बलियापुर प्रखंड साक्षरता वाहिनी के बैनर में स्व० निमाई कालिंदी का एक श्रद्धांजलि सभा बलियापुर प्रखंड सभागार में आयोजित की गई। श्रद्धांजली सभा का अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य उपाध्यक्ष हेमंत जयसवाल ने किया और संचालन प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष मो० हकिमुद्दीन अंसारी ने किया। सभा में मुख्य रूप से तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रखंड के उप प्रमुख श्रीमती आशा देवी उपस्थित रही। साथ में जिला परिषद सदस्य श्री संजय महतो, प्रखंड साक्षरता वाहिनी के प्रखंड समन्वयक मो० कुर्बान अंसारी , प्रेरक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री संजित कुमार भण्डारी, प्रेरक संघ धनबाद प्रखंड के अध्यक्ष चैयता जी, धनबाद प्रखंड प्रेरक संघ के सचिव महफूज आलम जी, नरेन्द्र महतो, जयंत कुमार,
तमाम वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निमाई कालिंदी जैसा कलाकार खोना बलियापुर के लिए अपूरणीय क्षति है वक्ताओं ने कहा कि निमाई कालिंदी सिर्फ बलियापुर में ही नहीं बल्कि पुरे राज्य में साक्षरता से जुड़ कर संगति के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाने के लिए विभिन्न तरह के गीतो से शिक्षा का अलख जगाने का काम किया। वक्ताओं ने कहा कि निमाई कालिंदी ज़िद्दी थे पर अपनी कला को उभारने का लगातार प्रयास किया। वक्ताओं ने कहा कि निमाई कालिंदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कला जत्था के माध्यम से और अपनी संगीत से समाज को जागरूक करने का काम किया। इसी तरह बलियापुर के विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों ने भी उनकी कला का सराहना किया। आज उनकी जो कमी खल रही भरपाई करना मुश्किल है। उप प्रमुख श्रीमती आशा देवी ने कहा कि निमाई कालिंदी बहुत ही हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि वे एक ऊर्जावान व्यक्ति थे और जीवन के प्रति उनका सकारात्मक सोच रहा है।उप प्रमुख ने कहा कि हम से जो सहयोग होगा करने के लिए आश्वासन दिए। अंत में सभा अध्यक्ष हेमंत कुमार जयसवाल ने निमाई कालिंदी जी का अब तक की सफर को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभा की समाप्ति संजित कुमार भण्डारी ने उपस्थित तमाम वक्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व निमाई कालिंदी के परिवार को इस समय सहयोग करने की बातें कहते हुए आज की सभा को समाप्त करने की घोषणा किए। इसके उपरांत महफूज आलम जी ने धनबाद से पोधा लेकर आएं जो निमाई कालिंदी जी के नाम पर पोधा वितरण किया गया, एवं एक मिनट का मौन रखा गया।
श्रद्धांजलि सभा में शिक्षक स्वपन कुमार महतो, देवाशीष पाण्डेय, पंचायत समिति सदस्य दिबाकर महतो, शेख मोकिम, तारा पद पाल, बाबुलाल गोराई, रिना देवी, चण्डी चरण पाण्डेय, फुल कुमारी महतो, सहिया रीना देवी, लक्ष्मण रवानी, हरे कृष्ण रवानी, ताराचंद रवानी, निरोध कालिंदी आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
