सिन्दरी के आजादी का अमृत महोत्सव 76वी वर्षगाँठ पर स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े ही उत्साह एवं

😊 Please Share This News 😊
|
सिन्दरी के आजादी का अमृत महोत्सव 76वी वर्षगाँठ पर स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : हर्ल का उत्पादन मध्य सितंबर 2022 से यूरिया का उत्पादन शुरू कर देंगे:दिप्तेन राय : सिन्दरी : सिंदरी औद्योगिक नगरी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस के 76वी वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस का समारोह सिंदरी नगर में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।पूरे नगर मानो आजादी का अमृत महोत्सव के रंग में रंगा हुआ था। सभी घर तिरंगा सरकारी और गैर सरकारी परिसर के सामने तिरंगा लहरा रहा था। 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के वरीय उपाध्यक्ष दिप्तेन राय द्वारा परिसर के अंदर प्रशासनिक भवन के सामने झंडोत्तोलन किया गया मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने अपने संबोधन में सिन्दरी वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।परियोजना का कार्य 96प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।कोरोना काल होने के कारण परियोजना कार्य में 1 साल पीछे चला गया है परियोजना कार्य को सफलतापूर्वक अगस्त 2022 तक पूरा कर लेंगे एवं महय सितम्बर 2022 से यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा । सी एस आर के तहत सिन्दरी नगर में कुछ कार्य किये जा रहे हैं एवं सामाजिक कार्य किए जाएंगे । सिंदरी कल्याण केन्द्र में फर्टिलाइजर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सिंदरी के सुरेंद्र सिंह शेखावत ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी लिया। सिन्दरी उर्वरक संस्थान ने वर्ष 1952 में स्थापना के पश्चात 50 वर्षों के लंबे अंतराल तक तमाम उथल-पुथल के बावजूद यूरिया का उत्पादन कर एक प्र
कीतिमान स्थापित किया ।1999-2000 में रिकॉर्ड उत्पादन कर एक मिसाल कायम की ।अंत में प्राचीनतम तकनीक समय के अनुसार अनुपयुक्त रेमेटिरियल और आर्थिक अलाभकारी होने के कारण भारत सरकार को 31 दिसंबर 2002 से सिंदरी खाद कारखाना बंद करने का आदेश पारित करना पड़ा ।एफसीआईएल लिमिटेड सिन्दरी ने 695 एकड़ भूमि हर्ल को लीज डीड के माध्यम से सुपुर्द की। कोविड -19 संक्रमण से संघर्ष करते हुए संस्थान की स्थापना का कार्य बड़ी तेजी के साथ चलता रहा जल्द ही नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो जाएगा । एसीसी सिंदरी सीमेंट कारखाना में परिसर में प्लांट निर्देशक अतुल दस्ता ने झंडोत्तोलन किया मौके पर अधिकारी सी एस आर प्रदीप कुमार पांडे एचआर रविकांत मिश्रा शामिल थे। बीआईटी सिंदरी में निर्देशक डॉ डीके सिंह ,सिन्दरी महाविद्यालय में प्राचार्य नुकुल प्रसाद, बिरसा समिति सिन्दरी समिति सचिव बबलू महतो, भाजपा मुख्य कार्यालय में अरविंद पाठक, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ कार्यालय में दिनेश सिंह ,रोडाबाध दुर्गा उत्सव मैदान में लोजपा रामविलास युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना सुरेश प्रसाद, गौशाला ओ पी विकास महतो, सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में सचिव दीपक कुमार दीपु , सिन्दरी विद्यालयों में सरस्वती विधा मंदिर सिन्दरी , डीएवी पब्लिक स्कूल में आशुतोष कुमार, मदर टेरेसा उच्च विद्यालय में राधेश्याम प्रसाद ,शैल देवी पब्लिक स्कूल विनोद कुमार, एकल विद्यालय संच रंगामाटी, अंबेडकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा सिंदरी के द्वारा शहरपुरा अंबेडकर चौक में शिवपूजन राम महामंत्री विजय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव ,जनता मजदूर संघ कार्यालय में रूपेश कुमार ,आजसू कार्यालय में राजेश चौधरी ,धनबाद नवनिर्माण संध जनता मजदूर संघ कार्यालय में वेद प्रकाश ओझा ने झंडोत्तोलन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
