सिंदरी के गौशाला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सात दिवसय “श्री मद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ” का शुभारम कलश यात्रा के साथ हुआ,कलश यात्रा गौशाला के

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी के गौशाला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सात दिवसय “श्री मद भगवत कथा ज्ञान यज्ञ” का शुभारम कलश यात्रा के साथ हुआ,कलश यात्रा गौशाला के दुर्गा मंदिर से गौशाला बाजार,हनुमान मंदिर,शिव मंदिर,शोंधी मोर होते हुए पूरे नगर परिक्रमा की गई,जिसमे पुरुष, महिलाएं एवम बच्चे भी शामिल थे, वृंदावन बरसाना से पधारे कथा व्यास आचार्य श्री श्रवण महाराज जी द्वारा श्री मद भगवत कथा कहेंगे,
आयोजन को सफल बनाने में भगवत कथा समिति के सदस्य जुटे हुए है।मुख्य रूप से रामनिवास अग्रवाल , अशोक अग्रवाल, सुभाष गोयल ,अशोक गोयल, रमेश शर्मा, राहुल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राजेश शर्मा, मेघराज गुप्ता, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, करनेश सिंह, सोनू सिंह, रंजीत सिंह, गोवर्धन मंडल, राम लखन गिरि, अनिल शर्मा, सावित्री पांडे, चुमकी देवी, सीमा अग्रवाल, किरन गोयल, शंपा शील, राजकुमारी आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
