आजादी के अमृत महोत्सव पर टडियावाँ पुलिस ने निकाली तिरंगा,यात्रा।

😊 Please Share This News 😊
|
आजादी के अमृत महोत्सव पर टडियावाँ पुलिस ने निकाली तिरंगा,यात्रा। टड़ियावां हरदोई* — आजादी के अमृत महोत्सव पर थाना कोतवाली टंडियावा मे थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां राजदेव मिश्रा,चौकी प्रभारी गोपामाऊ योगेंद्र सिंह,उप निरीक्षक शिवराज सिंह ,संतोष सिंह, हरेंद्र सिंह, बनारसी लाल गुप्ता जी सरवन कुमार दुबे जी, हेड कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह, का ०सोमेंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, सौरभ शर्मा , दिवाकर मिश्रा,का ०आशीष कुमार,का ०अशोक कुमार, महिला का ०मीनू जी, नेहा जी, पूजा त्यागी जी,शैंकी भारती जी समस्त पुलिस टीम के साथ कोतवाली टड़ियावां से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली।
यह यात्रा कोतवाली से लेकर टड़ियावां चौराहा, ब्लॉक, हरदोई रोड पेट्रोल पंप तक निकाली। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेदव मिश्रा ने आजादी के 75 वें वर्ष पूरे होने पर देश मे मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत चर्चा की।
*मोहम्मद शाहनवाज*
*डिस्ट्रिक्ट हेड हरदोई*
*जोशी न्यूज़ उत्तर प्रदेश*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
