विश्व विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सनोत संथाल समाज के सुखलाल मरांडी के नेतृत्व में विशाल

😊 Please Share This News 😊
|
विश्व विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में सनोत संथाल समाज के सुखलाल मरांडी के नेतृत्व में विशाल आदिवासी समूह बाबा भीमराव अम्बेकर पार्क रोहडाबाध सिंदरी में जुलूस निकाला जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं शामिल थे l सभी महिलाएं और पुरुष आदिवासी के पोशाक में ढोल नगाड़ा बजा रहे थे l बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा चारों तरफ परिक्रमा लगाएं परिक्रमा लगाने के बाद सर्वप्रथम अंबेडकर बाबा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया l साथ ही बाबा बिरसा भगवान बिरसा मैदान में माल्यार्पण किया l मरांडी ने कहा हमारे आदिवासी के जनजाति विलुप्त होते जा रहे हैं और साथ ही कुपोषण के शिकार है । केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं की राज्य सरकार को आदिवासी के लिए विशेष पैकेज देकर आदिवासी को सामूहिक सामाजिक ,शारीरिक , स्वास्थ्य शिक्षा के विकास के लिए सहायता किया जाए l आदिवासियों का रहन सहन संस्कृति पूजा पाठ को देखते हम दूसरे धर्म से भिन्न हम लोग प्रकृति का पूजा करता है इसलिए हम लोग हिंदू नहीं है । आदिवासी भोले होते हैं lआज देखा जा रहा है विभिन्न धर्म के लोग अपने धर्म में मिलाने के लिए प्रयोग /साजिश रच रहे हैं संथाल समाज विरोध करते हैं l उपस्थित मौके पर उपस्थित मिहिर मंडल जगदीश हंसदा, फागू प्रमाणिक बलबीर जेदिया, राजकुमार हेमब्रम , नीरज कुमार, शिवलाल मुर्मू, महेंद्र मुर्मू आदि शामिल हुए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
