सिन्दरी : 9 अगस्त क्रान्ति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) सिन्दरी नगर कमिटी की

😊 Please Share This News 😊
|
सिन्दरी :
9 अगस्त क्रान्ति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) सिन्दरी नगर कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय सिन्दरी में संपन्न हुआ।
फरवरी 2023 में होने वाली पार्टी का 11वाँ महाधिवेशन की तेयारी को लेकर योजनायें तय की गई।
जनसंगठनों की विस्तारीकरण, सांगठनिक ढाँचों को मजबूतीकरण पर जोर दिया गया।
समयावधि पर कार्यभार पुरा करने का निर्णय लिया गया।
आजादी की 75वीं सालगिरह के अवसर पर पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक “हम, भारत के लोग ‘ का एक मिशन- अपनी आजादी लोकतंत्र, संविधान की रक्षा करें ! नारा के साथ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान में तिरंगा मार्च किया जायगा। 15 अगस्त को कार्यालयों में झंडोतोलन एवं संविधान का प्रस्तावना पाठ किया जायगा। रोजगार को लेकर आन्दोल्नात्मक रुप रेखा बनाया गया। बैठक में मुख्य रुप से जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नकुलदेव सिंह,नगर सचिव कृष्णा प्रसाद महतो, सागर मंडल, विमल कुमार रवानी, रंजीत आचार्य, शंकुतला देवी, किशोर प्रसाद, काली ठाकुर, किशून मल्लिक, दारा भगत, आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
