संवाददाता मेहज़र अब्बास की खास रिपोर्ट** इमामबाड़ा नाज़िम साहब में मौलाना कल्बे जवाद ने

😊 Please Share This News 😊
|
लखनऊ
*संवाददाता मेहज़र अब्बास की खास रिपोर्ट**
इमामबाड़ा नाज़िम साहब में मौलाना कल्बे जवाद ने पढ़ी मजलिस।
मजलिस बाद या हुसैन की सदाओ के साथ निकला शबे आशुरा का जुलूस इमामबाड़ा नाज़िम साहब से अलम शबे अशूर निकलते ही अश्कबार हुए अजादार नंगे पैर, काला लिबास पहने या हुसैन की सदाओ के साथ सीना जनी करते दिखे मातमदार
जुलूस में छुरियों का मातम भी बड़ी तादाद में मातमी अंजुमने इमाम हुसैन की याद में करते नजर आए जिला प्रशासन जुलूस के रास्तों पर CCTV और ड्रोन से निगरानी रखे रहा RAF और PAC की कई कम्पनियां जुलूस की देख रेख और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही यह जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़े से दरगाह हजरत अब्बास जाकर होगा सम्पन्न।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
