विभिन्न समस्याओं को लेकर मायुमों के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष _जगदीश_रवानी_ ने खास डांगी में किया बैठक

😊 Please Share This News 😊
|
विभिन्न समस्याओं को लेकर मायुमों के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष _जगदीश_रवानी_ ने खास डांगी में किया बैठक
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के खास डांगी में एक विशेष बैठक किया गया जिसमें पारिवारिक से लेकर विकास कार्यों का सम्सया जनताओं द्वारा श्री जगदीश रवानी जी के समक्ष रखा गया, सभी फरयादी के सुनने के बाद
श्री रवानी जी ने अपने संबोधन में कहा आये दिन गाँव घर से आपसी कलह का सुचनाएं मिलती है जो काफी दुखद है
मैं सभी ग्राम वासीयों अनुरोध करता हूँ की आपसी रंजिश को छोड़ कर अपने अपने बच्चों को पढ़ाएं एवं मिल जुलकर विकास कार्यों पर ध्यान दें मेरा कमी जहाँ भी महसूस हो बस एक कॉल किजिए मैं आपलोगो के बीच खड़ा रहुंगा एवं आपलोगो के सुख दुःख का भागिदारी बनुगां!
बैठक में मुख्य से उपस्थित पंचायत समिति धन्जय मिरधा ,
चैतु महतो दिपक मिरधा कामेश्वर महतो , सपन महतो , एवं बहुत सारे गणमान्य माताएं एवंं बहनें मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
