अगस्त क्रांति दिवस मनाएगा मासस :- बबलू महतो रविवार को बिरसा समिति सिंदरी में असंगठित मजदूर

😊 Please Share This News 😊
|
अगस्त क्रांति दिवस मनाएगा मासस :- बबलू महतो
रविवार को बिरसा समिति सिंदरी में असंगठित मजदूर मोर्चा का बैठक हर्ल सिंदरी के मजदूरों के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय सचिव कॉमरेड बबलू महतो ने कहा की आज जिस प्रकार से सिंदरी उद्योग नगरी के रूप में विकसित हो रहा है लेकिन आज भी विस्थापित स्थानीय छात्र युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं इसीलिए मासस सभी युवाओ के रोजगार के लिए अगस्त क्रांति दिवस के दिन हर्ल के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा औऱ हर्ल यदि युवाओ के प्रति सकरात्मक नही होते हैं तो हर्ल का चक्का जाम किया जाएगा और साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा जिसमे राज्य सरकार ने 75% रोजगार पर स्थानीय की प्राथमिकता का प्रस्ताव पारित किया है लेकिन राज्य सरकार ने स्थानीय की परिभाषा को अभी तक परिभाषित नही किया है इसीलिए राज्य सरकार जल्द से जल्द राज्यवासी के हितों को देखते हुए राज्यवासियों के अनुरूप स्थानीय को परिभाषित करे जिसे की भ्रम की स्थिति नही बने और राज्य के लोगो को लाभ मिल सके इसीलिए मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो ने सभी युवाओ से आवाह्न किया कि सभी अगस्त क्रांति दिवस के दिन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने हक़ अधिकार लड़ाई को मजबूती से लड़े।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
