सिन्दरी:-रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सिन्दरी प्रखण्ड के अध्यक्ष विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी

😊 Please Share This News 😊
|
सिन्दरी:-रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सिन्दरी प्रखण्ड के अध्यक्ष विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी के अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर गौशला के एक निजी स्थान पर बैठक किया।बैठक में सिन्दरी प्रखण्ड मे तीन वार्ड और दो खण्ड के साथ साथ प्रखण्ड कमिटी का भी विस्तार हुआ ।
बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष विकास गिरी उर्फ सोनू गिरी ने बताया कि हिंदुत्व को जगाने हेतु आगे कोई सारे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया है साथ ही नगर निगम के वार्ड संख्या 53 ,54 और 55 में विश्व हिन्दू परिसद बजरंग दल की इकाई बनाई गई और दो खण्ड का भी विस्तार किया गया।वार्ड 53 में लल्लन हरी को अध्यक्ष तथा विक्की कुमार को संजोजक वार्ड 54 में संजू पांडेय को अध्यक्ष दुर्गा चरण को संजोजक तथा डोंमगढ़ खंड में पप्पू पांडेय को अध्यक्ष गौशला में आकाश भूमिज को अध्यक्ष बनाया गया ।वही सिंदरी प्रखंड कमिटी में उपाध्यक्ष रोहित सिंह, मन्त्री अजय कुमार,संजोजक सागर ठाकुर, सह संयोजक दीपक सिंह को जोड़ा गया ।
मौके पर सोनू सिंह,अमन ठाकुर,आकाश सिंह,लक्ष्मण महतो,दुलाल महतो ,विवेक मिश्रा, विनोद कुमार,विनोद यादव,स्वरूप राज सुनील सिंह सूरज दुबे आदि लोग उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
