सिंदरी. गौशाला ओपी अंतर्गत सिंदरी झरिया मुख्य सडक मार्ग के कांड्रा गणेश मंदिर कालोनी मोड

😊 Please Share This News 😊
|
सिंदरी. गौशाला ओपी अंतर्गत सिंदरी झरिया मुख्य सडक मार्ग के कांड्रा गणेश मंदिर कालोनी मोड डीवीसी के समिप एक अज्ञात चार चखा वाहन टाटा मेजिक एवंं जे एच 10 बी -8492 मोटरसा इकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमे मोटरसाइकिल चालक सुदामडीह वाशरी कर्मी सह बलियापुर के बडादाहा,बांधटाड निवासी संजय महतो को गम्भीर चोटे आयी हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की उक्त मोटरसाइकिल सवार पाथरडीह से सिंदरी की ओर आ रहे थी वही टाटा मेजिक चार चाखा वाहन पंडाल के बस लिए पाथडीह की ओर जाने के क्रर्म में कांड्रा गणेश मंदिर मोड डीवीसी के समिप मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल चालक गम्भीर रूप से घामल हो गया वही मोटरसाइकिल के टंकी समेत आन्य बुरी तरह से छत्रीग्रस्त हो गया हैं।
राहगीरों ने सडक पर पडे घायल उक्त मोटरसाइकिल चालक को चासनाला स्थित झरिया सह जोडापोखर समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहीं टाटा मेजिक पाथरडीह के तरफ भागने में कामियाब रहा।
सुचना पाकर गौशाला पुलिस घटना स्थल पहुंच कर क्षत्रीग्रस्त मोटर साइकिल को गौशाला ओपी ले गया ओर जांच में लग गई हैं।
मोटरसाइकिल चालक बलियापुर के बडादाहा बांधटाड गांव के निवासी है वे सुदामडीह वाशरी से डिय्टी कर आपने घर जा रहा था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
