जनता कोटेदार से त्रस्त,अधिकारी अपने आप में मस्त अहिरोरी/हरदोई_सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा

😊 Please Share This News 😊
|
जनता कोटेदार से त्रस्त,अधिकारी अपने आप में मस्त अहिरोरी/हरदोई_सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा एकघरा मझोला में कोटेदार गंगाराम पाल कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर गरीबों की झोली में मिलने वाले राशन पर दिन पर दिन डाका डाल रहे हैं।गरीब मजदूर बेसहारा लोगों की थाली का निवाला अधिकारियों के मेलजोल के चलते सक्षम पात्र के थाली में जा रहा है वहीं ग्रामीणों की दर्दभारी शिकायतों पर कारवाही सिर्फ छलावा साबित हो रही है।इस ग्राम पंचायत के अधिकतर ग्रामीण गरीब पात्र जनता कोटेदार की मनमानी से परेशान है वहीं ग्रामीणों द्वारा राशनिंग विभाग में की गई शिकायतों का भी कहीं कोई असर नहीं हो रहा है। सूत्रों द्वारा भ्रष्ट कोटेदार की विभाग में ऐसी सांठ_गांठ है जिसके चलते गरीब पात्रों की कहीं सुनवाई नहीं हो पा रही है।पात्र के 5 यूनिट में 25 किलो की जगह 24_23_किलो कोटेदार की मर्जी के चलते उन्हें गरीबों को पूरा अनाज नहीं मिल पा रहा।बराबर घटतौली की जा रही है।सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा कई बार इस विषय पर राशनिंग विभाग से शिकायतें भी की गई है पर सांठगांठ होने के चलते शिकायतें रद्दी की टोकरी में पहुंच जाती हैं वही शिकायतकर्ता की सूचना कोटेदार तक पहुंच जाती है।हताश निराश पात्र गरीब कोटेदार से जो अनाज मिल रहा है उसी से काम चला रहा है।विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश की लगातार अनदेखी की जा रही है।जहां आदेश के तहत 5 से 7 दिनों में शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए उस पर भी अमल नहीं किया जा रहा।सरकार के लाख प्रयास के बाद भी राशनिंग विभाग पर कोई दबाव बनता नहीं नजर आ रहा।वही अधिकारी भी सिस्टम का चश्मा चढ़ाए अनदेखी पर उतारू है।इस खेल पर सरकार की कब नजर पड़ेगी यह कहना बहुत मुश्किल है पर यदि वितरण के दौरान जांच हो तो लाखों रुपए के घोटाले की पोल खुल सकती है।वही गरीबों को उसका हक मिल सकता है। बता दें कि एकघरा मझोला में कोटेदार गंगाराम पाल के पास टोटल कार्ड धारक 450 अंत्योदय 71 एपीएल 379 मौजूदा हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 की जगह 25 किलो राशन दिया जा रहा है।बूढ़े_बुजुर्ग कार्ड धारको से 1 दिन पहले मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात मनमर्जी से राशन दिया जाता है उसमें भी कार्ड धारकों को दिनभर लाइन लगना पड़ता है।
*मो.शाहनवाज*
*डिस्ट्रिक्ट हेड हरदोई*
*जोशी न्यूज़ उत्तर प्रदेश*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
