सुखाड़ क्षेत्र घोषित समेत अन्य मुद्दे को लेकर मासस पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सौंपे मांग पत्र।

😊 Please Share This News 😊
|
सुखाड़ क्षेत्र घोषित समेत अन्य मुद्दे को लेकर मासस पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सौंपे मांग पत्र।
मार्क्सवादी समन्वय समिति के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नंदलाल मुखर्जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहें कि चंदनकियारी समेत पूरे राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर किसानों के लिए वैकल्पिक योजना लाएं सरकार साथ ही झारखंड स्थापन के 22 साल गुजरने के बाद भी स्थानीय नीति, नियोजन नीति और उद्योग नीति नही बनना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मांग पत्र में
1932 आधारित स्थानीय नीति,अंचल के सभी पंचायत सचिवालय में जमीन की ऑनलाइन रसीद एवं दाखिल खारिज,अंचल में जाति प्रमाण पत्र,आवासीय,आय जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र ससमय निर्गत,बिजली की लचर व्यवस्था करने, इलेक्ट्रोस्टील वेदांता प्लांट सियालजोरी में 75 प्रतिशत नियुक्ति स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन देने, पर्वतपुर कॉल ब्लॉक को चालू करने, बंद पड़े अमलाबाद कोलियरी को चालू करने, प्रखंड क्षेत्रों पर हो रहे कोयला, लोहा, पत्थर, बालू का ढुलाई बंद समेत अन्य कई मुद्दे शामिल रहा। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहें कि 15 दिनों के अंदर यहां के अधिकारी अगर मांगपत्र पर संज्ञान नही लेते है तो आगे वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन लालमोहन रजवार ने किया। मौके पर दिलीप तिवारी, गयाराम शर्मा, मंगल मुर्मू, दिलीप ओझा,हेमलता महतो, सबूर गोराई, साधु चरण महतो, गुरुपद कुम्भकार, सुभाष मुखर्जी, चीनीवास रवानी समेत अन्य उपस्थित रहे।
वाईट
जगदीश रवानी
कार्यकारी अध्यक्ष
मार्क्सवादी समन्वय समिति
रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
