स्लग हंगामे की भेंट चढ़ा कुम्हारडीह में सेविका चयन प्रक्रिया।

😊 Please Share This News 😊
|
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत झालबरदा पंचायत के कुम्हारडीह में सेविका चयन प्रक्रिया विवादास्पद गतिरोध को बढ़ते देख स्थगित करना पड़ा। समेकित बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 122 में सेविका चयन हेतु निर्मित आमसभा के माध्यम से होना था जिसे फिलहाल आपसी टकराव को देखते हुए तत्काल उसे स्थगित करना पड़ा ग्रामीणों कहना है कि वर्तमान प्रभारी जबा कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिका सकुंतला कुमारी एवं रूपा कुमारी के द्वारा विश्वनाथ मांजी के परिवार को पोषक क्षेत्र से नाम हटाकर गलतपूर्ण तरीके से चयन प्रक्रिया हो रही है जो निष्पक्ष होना था जो नही हो रहा है जो हंगामे कि मुख्य वजह बताई जा रही। प्रमुख निवारण सिंह चौधरी व मुखिया बासंती देवी के समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नही माने जिसे देख अंतत सेविका चयन प्रक्रिया स्थगित करना पड़ा। इससे पहले सीडीपीओ ने बारी बारी से आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किए।
वाईट
निवारण सिंह चौधरी
प्रखंड प्रमुख
सीडीपीओ
मुखिया
बासन्ती देवी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
