BREAKING NEWS Baliyapur धनबाद: नशे में धुत राजमिस्त्री ने की लेबर की हत्या. Dhanbad: बलियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की

😊 Please Share This News 😊
|
BREAKING NEWS Baliyapur धनबाद: नशे में धुत राजमिस्त्री ने की लेबर की हत्या. Dhanbad: बलियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात नशे में धुत राजमिस्त्री ने एक लेबर की हत्या कर दी. घटना आमझर पंचायत स्थित कोड़ा डी में हुई. नशे में धुत सुफल डी निवासी (राजमिस्त्री) संजय रवानी ने खास परघा निवासी (लेबर) सुरेश मोदक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर बलियापुर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे पकड़कर बलियापुर थाना ले गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएस धनबाद भेज
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय रवानी और सुरेश मोदक सोमवार को काफी समय से साथ थे. लगभग 3 बजे दोनों कोड़ा डी में शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर उलझ गए. इसी दौरान संजय ने सुरेश के सिर पर किसी मोटे लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इन लोगों ने हत्यारे को पकड़कर बांधे रखा और इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को दी. बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
