BREAKING NEWS सिंदरी,18 जुलाई हिन्दूस्तान उर्वरक एवंं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी

😊 Please Share This News 😊
|
BREAKING NEWS सिंदरी,18 जुलाई हिन्दूस्तान उर्वरक एवंं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी के निर्माणधिस कारखाना में मेकेनिकल के कार्य कर रहे कार्यरत ठेका कम्पनी ड्रिपलेक्स के मजदूर राकेश मंडल का कार्य के दोरान सोमवार के शाम के गेस सेलेंडर बल्सट होने से गम्भीर चोट लगा हैं उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए तत्काल हर्ल सिंदरी के अधिकारियों एवंं ठेका कम्पनी के लोगों ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए धनबाद के जलान अस्पताल लेकर गया हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि घायल मजदूर गेस कटर का कार्य कर रहा था इसी दोरान गेस सेलेंडर ब्लास्ट कर गया और घायल गया। जिससे मजदूर के मुह मे चोट लगा हैं और नाक से खुन निकल रहा हैं।मजदूरों ने ठेका कम्पनी ड्रिपलेक्स पर आरोप लागा रहे कि सुरक्षा में भारी लापरवाही की जाती हैं।
(फोटो)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
