छात्राओं ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ बड़ी सफलता हासिल की: डी नोबिली स्कूल, सिंदरी शीर्ष

😊 Please Share This News 😊
|
छात्र – छात्राओं ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ बड़ी सफलता हासिल की: डी नोबिली स्कूल, सिंदरी शीर्ष पर है और हमेशा रहेगा. :प्राचार्य सिन्दरी : काउंसिल फॉर द स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा परिणाम 18 जुलाई 2022 को घोषित किया गया. जिसमे डी नोबिली स्कूल, सिंदरी सत्र 2021 – 22 के दशवीं में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र – छात्राओं ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ बड़ी सफलता हासिल की. संसथान के छात्र – छात्राओं ने यह साबित कर दिया की सच्ची लगन एवं निष्ठां से न की सफलता पायी जा सकती है. संसथान में से 6 छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिनके नाम एवं प्राप्तांक कुछ इस प्रकार हैं देवतनय सरकार – 97.60%, पियूष – 97.60%, अनुष्का पांडेय – 96.60%, स्नेहल झा – 95.20%, अदिति सिन्हा – 94.80%, कारन कुमार राय- 94.80%.इन सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत कर दसवीं की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर संस्थान के गौरव को ओर भी ऊँचा किया. संस्थान के प्राचर्य चंद्रशेखर फ्रांसिस ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनायें एवं बधाई दी. संस्थान के प्राचार्य ने कहा की इन्ही प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके अभिभावकों के कारन आज डी नोबिली स्कूल, सिंदरी शीर्ष पर है और हमेशा रहेगा. साथ ही संस्था के प्राचार्य ने संस्था के शिक्षकों को इस परीक्षा परिणाम का श्रेय देते हुए धन्यवाद देते हुए बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा की इसी प्रकार हमारे संस्थान के छात्र – छात्राएं हमेशा अपना और संसथान का गौरव भविष्य में अपनी सफलताओं से इसी प्रकार बनाये रखेंगे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
