राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 बासुकीनाथ सूचना भवन दुमका जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका.

😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 बासुकीनाथ सूचना भवन दुमका जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका. दिनांक- 17 जुलाई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0647 श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना, हमारी प्राथमिकता है।*
■ *बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु,एक बेहतर अनुभूति के साथ वापस जाएं। माननीय मंत्री ने कहा-सरकार ने बाबा के भक्तों के लिए अद्भुत व्यवस्था की है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,हम सभी इसका ध्यान रखें। बादल, माननीय कृषि मंत्री,झारखंड सरकार
राजकीय श्रावणी मेला का चौथा दिन बोल बम के नारों से पूरा बासुकीनाथ धाम गुंजयमान रहा।सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु मंदिर पट खुलने के बाद कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।
इसी क्रम में माननीय कृषि मंत्री बादल ने बासुकीनाथ पहुँचकर पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्था का भी अवलोकन किया।माननीय कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं।बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था ही है कि उन्हें इतनी लंबी दूरी का अहसास तक नहीं होता।बाबा फौजदारी नाथ के भक्तों के लिए सरकार द्वारा कई व्यवस्थाएं की गयी है।श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्था उन्हें बेहतर अनुभूति का अहसास कराएगी।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराना हमारी प्राथमिकता है।बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर अनुभूति के साथ वापस जाएं इसे सुनिश्चित करने की जरुरत है।सरकार और जिला प्रशासन के प्रयास से श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत व्यवस्था की गयी है।जिला प्रशासन के अधिकारी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए पूरी तत्परता से लगे हुए है। सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा के साथ जलार्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।कहा कि सभी के सहयोग से ही राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 को सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सकेगा और श्रद्धालु को कठिनाई नहीं होगी। माननीय कृषि मंत्री श्री बादल ने श्रद्धालुओं से की बात,पूछा किसी प्रकार की कोई कठिनाई तो नहीं हुई
मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान माननीय कृषि मंत्री बादल ने बासुकिनाथ धाम आए श्रद्धालुओं से बातचीत की उन्होंने श्रद्धालुओं से बासुकीनाथ धाम में सरकार द्वारा किए गए व्यवस्थाओं के बारे में जाना। श्रद्धालुओं ने माननीय मंत्री से कहा कि हमें जलार्पण करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई।बेहतर व्यवस्था का ही परिणाम है कि हमने बहुत ही आसानी से बाबा पर जलार्पण किया। 2 वर्षों बाद बाबा की आया हूं।पिछले 2 वर्ष हमने बाबा बासुकीनाथ को बहुत याद किया हमें पूरा विश्वास है कि बाबा भी हम भक्तों को याद करते होंगे। माननीय कृषि मंत्री बादल ने स्वास्थ्य शिविर तथा टेंट अस्पताल का भी किया निरीक्षण. इस दौरान माननीय कृषि मंत्री बादल ने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु मेला क्षेत्र में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।सभी जरूरी दवाई पूरे माह उपलब्ध रहे इसका ध्यान रखें।इस दौरान डॉ रमेश ने माननीय मंत्री को सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: जिला कंट्रोल रूम – 06434-295042,9508250080, 9934414404 राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075. टीम पीआरडी (दुमका)*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
