
😊 Please Share This News 😊
|
कालीमंडा समीप निवासी सबिता चटर्जी के बंद आवास से हुई ₹1.25 लाख की चोरी, पीड़िता थी बहन के घर
: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत कालीमंडा समीप केएफएस क्वार्टर निवासी सबिता चटर्जी के बंद आवास से अज्ञात चोरों ने लगभग सबा लाख रुपये की चोरी कर ली। घटना का पता उस वक्त लगा जब रविवार की सुबह पास के ही लोगों की नजर बंद आवास के अंदर के खुली दरवाजे पर पड़ी। तत्काल इसकी सूचना अन्य पड़ोसियों की दी गई। उसके बाद घटना की सूचना सबिता चटर्जी एवं उनकी पुत्री बुला राय को दी गई। पुत्री ने बताया कि मां पांच दिन पूर्व मौसी की तबियत खराब होने के कारण उनसे मिलने बर्नपुर गई हुई है। सूचना पर कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। पीड़िता करीब 11 बजे बर्नपुर से घर पहुंची। तब उन्होंने बताया कि आलमीरा में रखा नगद सबा लाख रुपया चोरों ने चोरी कर ली। पास के ही समीप लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर सामने के चारदीवारी से अंदर प्रवेश कर आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस चोर को पकड़ने में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
झारखंड, निरसा
रिपोर्टर ,आजाद अंसारी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
