राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 बासुकीनाथ

😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2022 बासुकीनाथ सूचना भवन दुमका जिला जनसंपर्क कार्यालय,दुमका दिनांक- 16 जुलाई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0641श्रावणी मेला का तीसरा दिन सुबह 3 बजकर 45 मिनट से श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण प्रारंभ किया।देर रात से ही श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर कतारबद्ध हो रहे थे।हर हर महादेव के नारों के साथ श्रद्धालु अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए मंदिर की लगातार बढ़ रहे हैं।*
■ *उपायुक्त मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर बनाये हुए हैं नजर*
उपायुक्त मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,इस हेतु समय समय पर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश भी दे रहे हैं।
■ *श्रद्धालु कतारबद्ध होकर कर रहे हैं जलार्पण*
सभी श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं।कड़ी धूप में बाबा के भक्तों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,इस हेतु पूरे रुटलाइन में इंद्रवर्षा की व्यवस्था की गयी है।इंद्रवर्षा के माध्यम से ठंडे पानी का छिड़काव पूरे रुट लाइन में किया जा रहा है,जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।
■ *सभी सुरक्षा बल के जवान अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित*
किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने हेतु रुटलाइन में अलग अलग स्थान पर तथा मंदिर प्रांगण में सुरक्षा बल के जवान की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी सुरक्षा बल के जवान श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने हेतु मंदिर के पट खुलने के समय से ही अपने अपने कर्तव्यस्थल पर उपस्थित थे।
■ *सीसीटीवी से मेला की हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर*
पूरे एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इस हेतु बासुकीनाथ,दर्शनिया टीकर मेला क्षेत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों के साथ मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।इस हेतु 24×7 अधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
■ *एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित*
बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाते है।इस हेतु शिवगंगा में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक होती है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति शिवगंगा में की गयी है।मोटर बोट के साथ एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहती है।किसी प्रकार की कोई परेशानी श्रद्धालुओं को नहीं यह अपने स्तर से सुनिश्चित करती है।
■ *सूचना सहायता कर्मी बिछड़ों को मिलाने का कर रहे हैं कार्य*
श्रावणी मेला के दौरान अलग अलग राज्यों से लोग बासुकीनाथ धाम पहुँचते हैं।प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करते हैं।इस दौरान कई बार श्रद्धालु जलार्पण के दौरान या मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं।यह श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी समस्या हो जाती है।इस ध्यान में जिला जनसंपर्क कार्यालय सूचना सहायता शिविर बनाया गया है।शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उक्त सूचना को प्रचार प्रसार कर बिछड़ों को मिलाने का कार्य किया जाता है।
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर जिला कंट्रोल रूम – 06434-295042,9508250080, 9934414404 राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
टीम पीआरडी (दुमका)*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
