धनबाद: सिंदरी रिसेप्शन पार्टी में गए थे सपरिवार,

😊 Please Share This News 😊
|
धनबाद: सिंदरी रिसेप्शन पार्टी में गए थे सपरिवार, चोरों ने उड़ा लिये नगद समेत लाखों के जेवरातभुक्तभोगी को है एक युवक पर शक, पुलिस कर रही है छानबीन
गोशाला ओपी क्षेत्र की कांड्रा बस्ती में रिसेप्शन पार्टी के दौरान विगत बुधवार 13 जुलाई की देर रात चोरों ने घर में घुसकर नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये. पता चलने पर भुक्तभोगी परिवार ने गोशाला पुलिस को सूचना दी है. गोशाला पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
कांड्रा निवासी भुक्तभोगी शक्तिपद महतो ने बताया कि विगत 10 जुलाई को उनके छोटे बेटे विकास महतो की शादी के बाद 13 जुलाई को घर से कुछ दूरी पर (टेंट बनाकर) रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. घर में ताला बंद कर सपरिवार रात 10 बजे वहीं चले गए थे. वहां से करीब 1 बजे लौटने पर देखा कि घर के दोनों दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे और उसमें रखे नगद समेत 6 से 7 लाख के कीमती आभूषण की चोरी हो चुकी थी. उसके बाद गोशाला पुलिस को सूचना दी गई.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
