चंदनकियारी प्रखंड भोजुडीह मे बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए ओपी प्रभारी दानिश इकबाल के

😊 Please Share This News 😊
|
चंदनकियारी प्रखंड भोजुडीह मे बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए ओपी प्रभारी दानिश इकबाल के अध्यक्षता में भोजुडीह थाना परिषर में बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे ओपी प्रभारी दानिश इकबाल ने दोनो समुदाय के लोगों से बकरीद के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने पर्व त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने में एक दूसरे का सहयोग बहुत ही अहमियत रखती है। चूंकि इस दौरान स्थानीय पुलिस व प्रशासन भी सहयोग की दिशा में आपके साथ है।
मौके पर एस एन सिंह एएसआई, केडी राय एसआई, विमल शर्मा, सागर महाथा, अजय महतो, जलेसर दास, बादल मिश्रा, लक्ष्मण चंद्र महथा, महावीर महथा, अख्तर अली, एमडी नौशाद अली, एमडी आबिद, एमडी लेधू, एमडी रेहान, उमेश दास, अशोक महथा, समेत दोनो समुदाय के गणमान्य मौजूद थे।
रिपोर्टर जावेद अख्तर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
