हूल दिवस के अवसर पर सिंदरी के नीमटांड मैदान में वीर सिद्दू- कान्हु प्रतिमा एवं नवनिर्मित भवन का निर्माण श्री अरुण कुमार सिंह समाजसेवी अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज

😊 Please Share This News 😊
|
दिनांक 30 /06/2022 के हूल दिवस के अवसर पर सिंदरी के नीमटांड मैदान में वीर सिद्दू- कान्हु प्रतिमा एवं नवनिर्मित भवन का निर्माण श्री अरुण कुमार सिंह समाजसेवी अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज सिंदरी सह अध्यक्ष राजपूत विचार मंच केंद्रीय कमेटी धनबाद के मद से किया गया है इस नवनिर्मित भवन का अनावरण एवं हूल मेला का उद्घाटन दिनांक 30/06/2022 हूल दिवस के अवसर पर हुआ है कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है।
प्रतिमा का अनावरण भवन का अनावरण एवं हूल मेला का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी, श्री अरुण कुमार सिंह एवं तारा देवी ने संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात 300 महिलाओं के बीच साड़ी वितरण एवं बुजुर्गों के बीच साल का वितरण एवं 70 से 80 वृद्ध महिलाओं के बीच वृद्धा पेंशन स्कीम श्री अरुण कुमार सिंह के खुद के मद से जब तक वह जीवित रहेंगी उन्हें दिया जाएगा।
इसके पहले अरुण कुमार सिंह ने वीर सिद्दू- कान्हु की प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण किया । सिद्ध-कान्हु की प्रतिमा का अनावरण से पहले उनके जन्म भूमि साहिबगंज के गांव भोगनाडीह से उनके जन्म भूमि का मिट्टी लाकर सिंदरी के नीमटांड में स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा देवी, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, कांग्रेस नेता डेबिट सिंह, बंबोली सिंह, राजपूत विचार मंच के सुधीर सिंह अतुल सिंह, युधिष्ठिर टूडू निरंजन टूडू, ऋषि सिंह रोशन कुमार सिंह अभिषेक राज भागीरथ गोप आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
